अंबिकापुर: पूरे देश में जहां आज रामनवमी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वही सरगुजा जिले के कलेक्टर संजीव कुमार झा अपनी पत्नी रचना झा के साथ आज रामनवमी मनाने एम एस एस वी पी के बच्चों के पास पहुंचे जहाँ उन्होंने ना सिर्फ बच्चों को खाना खिलाया बल्कि उनके साथ बैठकर खाने का आनंद भी लिया आपको बता दें कि 1 जनवरी को जब सरगुजा कलेक्टर इन बच्चों के के साथ नए साल का उत्सव मनाने पहुंचे थे तब बच्चों ने उनके साथ बैठकर खाना खाने की बात कही थी और आज रामनवमी के दिन सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा अपनी पत्नी रचना झा संग एक बार फिर इन बच्चों के बीच में पहुंचे और उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाया साथ ही बच्चों से उनकी इच्छा भी पूछी जिस पर बच्चों ने अंबिकापुर में चल रहे हैं जादूगर के शो को देखने की इच्छा जताई जिस पर तुरंत सरगुजा कलेक्टर द्वारा इन बच्चों के लिए जादूगर के शो देखने की टिकट का प्रबंध किया गया और सभी बच्चे जादूगर का शो देखने पहुंचे सभी ने जादूगर के शो को बहुत इंजॉय किया और कलेक्टर का दिल से धन्यवाद अदा किया आज कलेक्टर के हाथों से खाना खाकर और अपनी इच्छा अनुसार जादूगर का शो देखकर बच्चे काफी प्रसन्न नजर आए और सब ने कलेक्टर संजीव कुमार झा और रचना झा को दिल से धन्यवाद दिया।