अंबिकापुर: नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नाम निर्देशन कार्य लिए नियुक्त समस्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा उनके कार्यों में सहयोग करने के लिए नियुक्त कर्मचारियों को आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपन की उपस्थित में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अधिकारियों को नाम निर्देशन ,चुनाव प्रबंधन और संचालन विभिन्न प्रारूप की विस्तृत जानकारी दी गई।कलेक्टर ने कहा कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम के माध्यम से और ग्राम पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से संपन्न होंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों से चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने प्रभारियों, अधिकारियों को जिम्मेदारी और गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
प्रशिक्षण में नाम निर्देशन पत्र, निर्वाचन नामावलियों की पंचायतवार अभिप्रमाणित प्रतियों की उपलब्धता, नाम निर्देशन पत्रों तथा अभ्यर्थी की वापसी संबंधित प्रारूपों की पर्याप्त उपलब्धता, नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति करने की अंतिम तारीख पर व्यवस्था, नाम निर्देशन पत्र की प्रस्तुति, शपथ पत्र, अभ्यर्थी की अर्हता, प्रस्तावक, नाम निर्देशन पत्रों की संख्या, निर्धारित निश्चित राशि, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिला वर्ग के अभ्यर्थी द्वारा जमा राशि, नाम निर्देशन पत्रों को क्रमांकित करना, नाम निर्देशन पत्रों के प्रारंभिक जांच सहित सहित नगरीय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अन्य बिंदुओं की जानकारी दी गई।