सूरजपुर: राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी सिलसिले में जिला कलेक्टर रोहित व्यास ने सोमवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा समय सीमा की बैठक में की और संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर उन्होंने पीएम आवास योजना पर विशेष फोकस देने की बात कही। पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की पहली किस्त 17 सितंबर को लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। पीएम आवास के लिए जिले में 18018 पीएम आवास के हितग्राहियों के खातों में जारी प्रथम किस्त की राशि का उपयोग सभी हितग्राही आवास निर्माण में ही करें, इसके लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि हितग्राही द्वारा आवास का निर्माण कार्य सतत प्रक्रिया के तहत कराया जा रहा है कि नहीं इसके लिये जनपद पंचायत सीईओ निर्माण कार्य का लगातार भौतिक परीक्षण करेंगें। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि एसडीओ, आरईएस, विकासखंड, समन्वयक, पीओ नरेगा, तकनीकी सहायक (पीएमएवाई), उप अभियंता (आरईएस), तकनीकी सहायक (नरेगा), सचिव तथा रोजगार सहायक भी नियमित रूप से निर्माण कार्य पर नजर रखेंगें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।