अम्बिकापुर: कलेक्टर विलास भोस्कर बुधवार को उदयपुर विकासखंड में औचक निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर श्री भोस्कर ने अधिकारियों के साथ आदिवासी बालक छात्रावास डांडगांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के कड़ी में उन्होंने छात्रों को दिए जाने वाले भोजन सामग्री की जांच की। जांच में सब्जी की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मौके पर मौजूद आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को छात्रावास अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रावास भवन के नवीनीकरण किए गए हिस्से में छात्रों को तत्काल शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और आईटीआई कॉलेज उदयपुर का भी निरीक्षण किया। एकलव्य आवासीय विद्यालय रिखी, उदयपुर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बच्चों से सीधे संवाद कर गणवेश, पुस्तक आदि के वितरण की जानकारी ली। जिसपर कुछ बच्चों को पुस्तकें ना मिल पाने की जानकारी संज्ञान में आते ही कलेक्टर ने दो दिन के भीतर बच्चों को पुस्तकें प्रदान करने के निर्देश दिए। स्थान की कमी की जानकारी पर कलेक्टर ने सहायक आयुक्त को निर्देशित किया कि वर्तमान में कन्या परिसर अंबिकापुर अंतर्गत स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय के घंघरी में नवीन भवन में शिफ्ट होने के उपरांत एकलव्य आवासीय विद्यालय उदयपुर को उस भवन में शिफ्ट किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम उदयपुर श्री बनसिंह नेताम एवं खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।