सूरजपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव एवं प्रशिक्षु आईपीएस संदीप पटेल ने आज बिहारपुर क्षेत्र अंतर्गत करवा, बेदमी, टमकी, इंजानी, विशालपुर, नवाटोला, बिहारपुर, नवगई, महुली, करोटी ए, खैरा, मोहरसोप, बसनारा के मतदान केंद्र में पहुंचकर पंचायत उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान की प्रक्रिया को देखा। उन्होंने पारदर्शिता बरतने, मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड गाइडलाइन का पालन करने आदि के संबंध में मतदान दलों को निर्देशित किया। सभी मतदाताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग व कतार बद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग प्रातः 7 बजे से अपराहन 3 बजे संपन्न हुआ। मतदान पश्चात् मतगणना की प्रक्रिया जारी है। जहां प्रशासन व पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था, मास्क एवं सेनीटाइजर की व्यवस्था की गई थी।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने मतदान केंद्रों में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बूथ पर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती तथा बूथ के भीतर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, फोन आदि का उपयोग जो कि बैन किया गया है, की भी जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, जनपद सीईओ निलेश सोनी, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।