कोरिया: होली के एक दिन पश्चात 26 मार्च को पुलिस अधीक्षक कैम्प ऑफिस एवं रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने होली मनाई है। 24 एवं 25 मार्च को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले भर में होलिका दहन एवं होली के मद्देनजर पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिले में बिना किसी घटना दुर्घटना के होली के संपन्न होते ही पुलिस अधीक्षक कैम्प ऑफिस एवं रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में कोरिया पुलिस के जवानो ने एक दूजे को अबीर ग़ुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनायें प्रेषित की।
सर्वप्रथम जिले के सभी प्रभारीगण पुलिस अधीक्षक कैम्प ऑफिस पहुंचकर अपने पुलिस कप्तान को रंग – ग़ुलाल लगाकर होली की बधाइयाँ दिए। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं सभी पुलिस अधिकारीगण रक्षित केंद्र के लिए रवाना हुए, जहां होली मनाने के लिए पहले से ही गाने-बाजे, फ़ाग गीत, ढ़ोल – नगाड़े की तैयारी थी। वहां पहुंचकर सभी ने खूब होली खेली एवं ठुमके लगाए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर विनय लंगेह भी पुलिस लाइन की होली में सम्मिलित हुए और एसपी कोरिया के साथ मिलकर गानों पर जवानों का साथ दिया। पुलिस होली के इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया मोनिका ठाकुर समेत समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना, चौकी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रभारीगण, रक्षित निरीक्षक समेत जिले भर से अनेक पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
चेक पोस्ट में तैनात पुलिस जवानो के संग कलेक्टर, एसपी ने मनाई होली
पुलिस अधीक्षक कोरिया ने होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने पर सभी पुलिस जवानो को बधाई दिया। चूंकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभावी चेकिंग हेतु बार्डर चेक पोस्ट सहित सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रो में कोरिया पुलिस द्वारा कुल 07 जगहों पर चेक पोस्ट की व्यवस्था की गई है इसलिए चेक पोस्ट पर उनके साथ होली मनाने के लिए पुलिस राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। इसके बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं दुबछोला बैरियर चेक पोस्ट बचरापोड़ी पर जाकर वहां तैनात पुलिस जवानो के साथ होली मनाकर उन्हें बधाइयाँ दी है, अपने कप्तान और जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर तैनात जवान प्रफुल्लित हो उठे।
इसी के साथ डुमरिया एवं कुडेली चेक पोस्ट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मधुकर, थाना प्रभारी पटना शीतल सिदार, मुग़म चेक पोस्ट बचरापोड़ी में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक रविकांत सहारे, रक्षित निरिक्षक नितीश नायर और विपुल जांगड़े, चेक पोस्ट गोयनी में चौकी प्रभारी रामगढ़ सहायक उप निरिक्षक जगनारायण साहू, अकलासरई एवं जोगिया चेक पोस्ट पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू, थाना प्रभारी सोनहत हेमंत अग्रवाल ने जाकर तैनात पुलिस कर्मचारियों को रंग – ग़ुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी है।