अम्बिकापुर: जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में बुधवार को कलेक्टर कुंदन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने पुलिस, राजस्व तथा नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर शहरी व्यवस्था सुदृढ करने के कड़े निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुंदन ने कहा कि शहरी व्यवस्था से जिले की स्थिति आंकी जा सकती है। शहर में कानून व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है। इन व्यवस्थाओं को बेहतर करने पुलिस, राजस्व तथा नगर निगम की संयुक्त टीम सचेत होकर कार्य करें। नगर निगम के अधिकारी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, नालियों की सफाई लगातार हो। रोड, भवनों, खेल मैदानों की व्यवस्था सुधारें। शहर में जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण चिन्हांकित किया गया है, वहां नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई करें। यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात रहे। ऑटो, ई रिक्शा आदि संघों से बात कर उन्हें पार्किंग ज़ोन के विषय में बताएं जिससे शहर व्यवस्थित रहे।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों को लगातार फील्ड में भ्रमण कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में सबसे अधिक समस्या पानी की होती है, गर्मी से पूर्व इस हेतु कार्ययोजना बना लें ताकि आमजनों को इस समस्या से जूझना ना पड़े। वहीं बिजली की व्यवस्था भी ठीक करने हेतु उन्होंने सम्बन्धितों को निर्देशित किया।पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने शहर में कानून व्यवस्था ठीक करने के सम्बंध में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के ऐसे चिन्हांकित प्वॉइंट्स जहां असामाजिक तत्व इकट्ठे होते हैं, उनपर आवश्यक कार्यवाही करें। खासकर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों के बाहर जिन स्थानों या दुकानों में लोग एकत्रित होते हैं उन दुकानों को शिफ्ट करें और सुरक्षा बढ़ाएं, ताकि महिलाओं और छात्रों में किसी तरह का भय ना हो। इसी प्रकार शराब की दुकानों के बाहर बने अहातों की भी लगातार जांच करें और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें। शराब दुकानों के आसपास पेट्रोलिंग बढ़ाएं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें। पुलिस विभाग तथा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम बनाकर जांच करें। इसी प्रकार अवैध रेत, कोयला एवं कबाड़ के कार्यों पर भी माइनिंग पुलिस विभाग नजर रखें। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रहे और जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो, दुकानदारों को समझाइश दें। सड़कों के किनारे छोटे व्यापारियों की जांच कर नगर निगम के अधिकारी नियमानुसार कार्यवाही करें, ताकि उन्हें चिन्हांकित किया जा सके।

इस बैठक में नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार, एएसपी पुपलेश, सीएसपीस्मृतिक राजनाला, एसडीएम अम्बिकापुर पूजा बंसल, डिप्टी कलेक्टर डीएस उइके सहित सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!