अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनकर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किये। जन चौपाल में विभिन्न समस्याओं और मांग के 59 आवेदन मिले।
उदयपुर विकासखण्ड के आवेदकों ने उदयपुर विकासखंड के परसा कोल ब्लाक में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के द्वारा भूमि अधिग्रहण किया गया है। उक्त परियोजना को जल्द से जल्द प्रारंभ होने के उद्देश्य से ग्राम वासियों ने अपने निजी भूमि के बदले में निर्धारित मुआवजा राशि प्राप्त कर लिया है तथा पुर्नवास एवं पुर्नव्यवस्थापन योजना के तहत परियोजना में रोजगार के विकल्प का चुनाव किया है। कुछ गैर सरकारी संगठनों द्वारा दुष्प्रचार एवं धरना प्रदर्शन आयोजित कर माहौल खराब करने की कोशिश की जारी रही है जिस पर नियंत्रण लगाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि परियोजना को चालू करने में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को मिलने वाले रोजगार में भी विलंब हो रहा है। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम उदयपुर को वस्तुस्थिति की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!