बलरामपुर: कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कलेक्टर कक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तेजी से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्य को गति देने के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा जारी की गई राशि का उपयोग करते हुए समय पर कार्य पूर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही सामग्री तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान देते हुए कार्य करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की तथा निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश देते हुए सभी कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने को कहा। बैठक में कलेक्टर श्री एक्का ने जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत, प्रारंभ, अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश भी दिए। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आदित्य प्रताप ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की। बैठक में जल जीवन स्वच्छता मिशन के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!