सूरजपुर: जनपद पंचायत सूरजपुर में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह व जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने जनपद अंतर्गत होने वाले विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में सूरजपुर जनपद के समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी तकनिकी सहायकों से धरातल में हो रहे कार्यों की जानकारी ली।

कलेक्टर ने समस्त तकनिकी सहायकों को अपने सचिवों तत्काल बात कर जनपद स्तर पर जितने भी राशन एवं पेशन के लम्बित प्रकरण की जानकरी मंगाई तथा लम्बित प्रकरणों का निराकरण यथाशीघ्र करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिये। उन्होंने जनपद में जितने नये गौठान बने है। उनके कार्याें की प्रगति के बारे जानकारी लेते हुए उन्होंने कुछ गौठानों में केचुआं उत्पादन केन्द्र के रूप में विकसीत करने के निर्देश दिये। साथ उन्होंने जनपद में जितने भी गौठान है, उनमें कितने में मल्टी एक्टिविटी कार्य प्रारम्भ हो गये और कितने में काम बाकी है, उनकी जानकारी ली।
उन्होंने जनपद स्तर पर जितने भी कार्य अप्रारम्भ है उनको शीघ्र प्रारम्भ कर जानकारी उपलब्ध कराने तथा जो कार्य पूर्ण हो गये है। उनकी सीसी जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने पंचायत स्तर पर आरसीसी प्रकरण की जानकारी ली।

जिसमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से संपादित होने वाले कार्य, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, जिला खनिज संस्थान न्यास मद, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, सांसद स्थानीय विकास योजना, सांसद आर्दश ग्राम योजना, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, जल जीवन मिशन, 15 वा वित्त जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्कूल शिक्षा मद, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूतपूर्व एवं वर्तमान पंचायत पदाधिकारियों के विरूद्ध बकाया वसूली की जानकारी ली।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!