बलरामपुर: 01 नवम्बर से शुरू हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के तैयारी के संबंध में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभा कक्ष में कलेक्टर विजय दयाराम के. की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ।

बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी में उपयोग किये जाने हेतु पीडीएस के बारदानों का शत्-प्रतिशत संकलन नियमित रूप से किये जाने, तथा जिन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों द्वारा लक्ष्य के अनुसार पीडीएस बारदाना जमा नहीं करने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के सभी राइस मिलरों से आगामी धान खरीदी में उपयोग किये जाने हेतु गुणवत्तायुक्त बारदाना का सत्यापन एवं सुरक्षित भण्डारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान बेचने हेतु किसानों का पंजीयन कार्य प्रारंभ है, जिसमें सतत निगरानी के साथ सभी पात्र किसानों का पंजीयन अनिवार्य रूप से करें। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के पूर्व समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला खाद्य अधिकारी एस.बी काम्ठे, सहायक संचालक कृषि जेपी. खांडेकर, जिला विपणन अधिकारी अरुण विश्वकर्मा, सहायक पंजीयक सहकारिता आर.एन.पैकरा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!