सूरजपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने शासन की मंशा अनुसार छात्रों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिन बच्चों के जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र नहीं बने हैं, शेष बचे छात्रों का शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक को कड़े निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने जिले के स्कूलों में शौचालय की व्यवस्था, मध्यान भोजन की व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति तथा स्वच्छता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जो शिक्षक बिना कारण के अनुपस्थित रहते हैं उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं तथा जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं मध्यान भोजन की व्यवस्था भी नियमित रूप से रूटीन के अनुसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूलों में साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए है।