समितियों में पर्याप्त मात्रा में हो चुकी है धान खरीदी, मिलर तत्काल कराएं धान का उठाव: कलेक्टर
बलरामपुर: धान खरीदी को लेकर प्रशासन सक्रिय है तथा किसानों की सुविधा के दृष्टिगत सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। धान विक्रय से लेकर उठाव और मिलिंग तक की पूरी प्रक्रिया पर प्रशासन की कड़ी नजर है तथा नियमित अंतराल पर कलेक्टर द्वारा धान खरीदी की समीक्षा कर व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर कुंदन कुमार ने जिले के राइस मिलर्स की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मिलर्स से कहा कि आपको प्रशासन का सहयोग करना ही होगा क्योंकि प्रशासन भी आपका पूरा सहयोग कर रहा है, इसलिए प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। कलेक्टर श्री कुमार ने जिला विपणन अधिकारी से अनुबंध, प्रतिभूति, बारदाना उपलब्धता तथा उठाव के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खरीदी हो चुकी है, इसलिए मिलर तत्काल धान का उठाव कराएं। प्रशासन व मिलर्स मिलकर आपसी सहयोग के साथ काम करें और इस पूरी प्रक्रिया को सरल बनाएं। उन्होंने बैंक गारंटी बनाने के संबंध में कोई भी परेशानी आने पर संयुक्त कलेक्टर से संपर्क करने को कहा तथा बैंकरों के साथ पृथक रुप से बैठक कर उक्त संबंध में निर्देशित करने की बात कही।
इस दौरान मिलरों द्वारा भुगतान व विद्युत की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया गया। कलेक्टर ने तत्काल विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को सभी मिलो में विद्युत कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिए और भुगतान भी शीघ्र होने की बात कही। उन्होंने कहा कि बलरामपुर सुदूर जिला है इसलिए व्यवसायिक परिस्थिति को देखते हुए मिलरों का शीघ्र भुगतान हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी मिलरों से कहा कि शेष बारदाना भी समितियों में शीघ्र पहुंचा दें तथा डीओ काटने के साथ ही धान उठाव की गति में तेजी लाएं। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी एसडीएम से कहा कि धान उपार्जन केंद्रों में मिलर्स की गाड़ियां लगने पर धान का शीघ्र उठाव हो जाए तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था व विलंब न हो, इसका ध्यान रखें। तत्पश्चात उन्होंने सभी मिलरों से कहा कि अनुबंध तथा प्रतिभूति से जुड़े सभी कार्य सोमवार तक पूर्ण हो जाएं ताकि धान खरीदी में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो। अंत मे सभी मिलरों ने कहा कि प्रशासन का सहयोग करेंगे तथा एफसीआई के लिए निर्धारित चावल को जमा करने का काम भी शीघ्र प्रारम्भ हो जाएगा। तत्पश्चात कलेक्टर ने केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित के अधिकारियों की बैठक ली तथा उन्हें धान खरीदी उपरांत भुगतान की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंकों में भीड़ नहीं होनी चाहिए तथा किसान आसानी से पैसा आहरण करें, ऐसी व्यवस्था हो। उन्होंने धान खरीदी के लिए बैंक को प्राप्त राशि तथा उसके अंतरण के संबंध में पूरी जानकारी ली और सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। किसानों तथा समितियों में काम करने वाले कर्मचारी का भुगतान भी समय पर हो जाए, उन्हें अपने हक के पैसे के लिए भटकना ना पड़े। समितियों को विभिन्न कार्यों के लिए प्रदाय की जाने वाली राशि की जानकारी लेते हुए कहा कि भुगतान संबंधी पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए। साथ ही पिछले वर्षों में हुए बारदाने के भुगतान की जानकारी सभी समितियों में चस्पा करवाने को कहा। अपेक्स बैंक के नोडल अधिकारी ने कलेक्टर को अवगत कराते हुए कहा कि किसानों को बैंकों में असुविधा ना हो इसलिए समितिवार किसानों को अलग-अलग दिन बुलाया जा रहा है तथा किसानों की सुविधा को देखते हुए 20 हजार तक की राशि एकल काउंटर से ही आहरित की जा सकती है, इसके लिए बैंक मैनेजर की अप्रूवल की आवश्यकता नहीं है।बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस. पैकरा, सयुंक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, संबंधित विभाग के अधिकारी सहित धान मिलर उपस्थित थे।