सूरजपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सूरजपुर के तीनों विधानसभाओं के भ्रमण के दौरान लगाए गए चौपाल में विद्युत विभाग से संबंधित मांग, समस्या, शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने जिले के विद्युत विभाग के अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान प्राप्त आवेदन ट्रांसफार्मर, लाइन शिफ्टिंग, लो वोल्टेज, विद्युत विभाग की योजनाओं की जानकारी ली एवं प्राप्त आवेदनों का त्वरित कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दी हैं।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, डिप्टी कलेक्टर वहीदूरर्रहमान, तहसीलदार रिचा सिंह, कार्यपालन अभियंता विद्युत एचके मंगेशकर, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे। कलेक्टर ने विभाग में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों की जानकारी ली एवं आउट सोर्सिंग से कार्य कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेसिक ट्रेनिंग देने के निर्देश दी तथा सुरक्षा के निर्धारित मापदंड का पालन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दी। उन्होंने लो वोल्टेज की समस्या के निदान के लिए जिन लोगों के द्वारा अवैध तरीके से हुकिंग कर बिजली चोरी की जाती है कार्रवाई करने के निर्देश दी। कलेक्टर ने जहां-जहां ट्रांसफार्मर की मांग की गई है जरूरत आधार पर वहां लगाने के निर्देश दी। उन्होंने स्थानीय स्तर पर प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर संबंधित आवेदन कर्ता को सूचित करने के निर्देश दी।