बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सामाजिक समावेशन की प्रगति, उद्यम विकास योजना, उत्पादक समूह की जानकारी, लखपति एप की एंट्री की जानकारी, समूह गठन की प्रगति, समूह गठन के सापेक्ष में खोले गए खाते आदि बिंदुओं पर चर्चा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने समीक्षा के दौरान समूह के गठन की लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति की विकासखण्डवार जानकारी ली। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने बैंक लिंकेज, चक्रीय निधि सामुदायिक निवेश कोष के द्वारा प्रदाय किये जाने वाले ऋण की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने एनपीए के लंबित खातों की भी जानकारी ली तथा लखपती एप्प की एंट्री, उद्यम विकास से संबंधित बिंदुओं पर विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए समय-सीमा में कार्य में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होंने समूह गठन के लक्ष्य के प्राप्ति हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाकर जिले की रैंकिंग में सुधार करने हेतु संबंधित अधिकारियों को अधिक से अधिक समय देते हुए प्रगति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व एनआरएलएम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।