सूरजपुर:कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने वर्तमान में बढ़ती ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए किए गए व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा शासन की मंशा अनुसार सभी नगरीय क्षेत्रों में रैन बसेरा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक चौराहा जहां लोगों का आना जाना ज्यादा रहता है वहां अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में ठंड एवं शीतलहर लहर की बचाव के लिए अलाव, जरूरतमंदों को कंबल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्वेक्षा से कंबल आदि डोनेट करने आग्रह किया है ।

कलेक्टर ने जिले में संचालित ब्लॉक एवं जिलास्तरीय जनसंवाद शिविर के दौरान प्राप्त मांगो एवं समस्याओ के आवेदनों के निराकरण किए जाने राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, लीड बैंक, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पंचायत विभाग, खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, क्रेडा विभाग सहित अन्य विभागों के लंबित आवेदनों की जानकारी ली तथा शेष बचे प्रकरणो को विभागों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग के सातवें वेतन एवं एरियर के प्रकरण को समय में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान में चल रहे धान खरीदी के कार्यों की जानकारी तथा धान खरीदी की व्यवस्था निरंतर अच्छा बनाए रखने के निर्देश दिए तथा हमाल व्यवस्था, नापतोल की व्यवस्था पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए तथा किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम पोर्टल, जनसंवाद, जनदर्शन के आए सभी प्रकार के आवेदनों को निराकरण करने संबंधित विभाग को निर्देश दिया।बैठक में संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, डिप्टी कलेक्टर वहीदूर्ररहमान, एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, रवि सिंह, दीपिका पैकरा एवं समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!