
सूरजपुर: जिले में आयोजित होने वाले कुदरगढ़ महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में महोत्सव के सफल आयोजन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महोत्सव को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए गए।