बलरामपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तातापानी आगमन की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील ने तातापानी महोत्सव के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि तातापानी महोत्सव बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में उत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने लगभग एक माह पूर्व ही तैयारियां शुरू कर दी थी, तथा तातापानी महोत्सव 2023 की तैयारियां अंतिम चरण में है, और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तातापानी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने तातापानी में निर्मित हेलीपेड, वन विभाग के विश्राम गृह, मंदिर परिसर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये आपातकालीन कैम्प, मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह स्थल, विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जाने वाले स्टॉल, मुख्य मंच, ग्रीन हाउस, कलाकारों के लिए बनाये गये चेजिंग रूम, समुचित बैठक व्यवस्था का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक, रामानुजगंज गौतम सिंह, वाड्रफनगर दीपक निकुंज, कुसमी चेतन साहू, राजपुर शशि चौधरी, डिप्टी कलेक्टर अनमोल विवेक टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर (प्रशिक्षु) राजीव जेम्स कुजूर, सर्व तहसीलदार सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।