बलरामपुर: जिले में 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, तथा लोगो मे कुपोषण व एनीमिया के प्रति जागरूकता लाने हेतु कलेक्टर विजय दयाराम के. ने सयुंक्त जिला कार्यलय परिसर से पोषण पखवाड़ा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गौरतलब है कि कुपोषण एवं एनीमिया के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है, तथा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य व पोषण से संबंधित व्यवहार परिवर्तन लाना पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य है। उक्त उद्देश्यों के अनुशरण हेतु विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 20 मार्च से 03 अप्रैल 2023 तक पोषण पखवाड़ा अंतर्गत जिले के 2363 ऑगनबड़ी कंेन्द्रों में कलेक्टर दयाराम के मार्गदर्शन में अन्न/मिलेट का प्रचार प्रसार, स्वस्थ्य बालक-बालिका स्पधार्, निर्धारित कलैन्डर के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इसी कडी में जिले के 06 विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों में कुपोषण के प्रभाव को कम करनें एवं अन्न/मिलेट का प्रचार प्रसार, तथा उपयोग हेतु प्रोत्साहित करने हेतु कलेक्टर द्वारा 02 पोषण रथ वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!