बलरामपुर: राज्य शासन के निर्देशानुसार लोगों में प्रकृति के प्रति लगाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब प्रदेश के नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत नगरीय क्षेत्र में एक एकड़ क्षेत्र में औषधीय व फलदार पौधों का रोपण होगा। इसके लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

कलेक्टर विजय दयाराम के एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में रिक्त एक एकड़ जमीन को चिन्हांकित कर कृष्ण कुंज निर्माण हेतु वन विभाग के अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कृष्ण कुंज हेतु चिन्हांकित स्थल के निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी वन एस.एल.वर्मा सहित राजस्व व वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पौधरोपण को जन अभियान बनाने के लिये उसको सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय क्षेत्रों में कृष्ण कुंज विकसित किए जाएंगे। जन्माष्टमी पर कृष्ण कुंज में बरगद, पीपल, नीम और कदंब जैसे सांस्कृतिक महत्व के जीवनोपयोगी पौधों का रोपण किया जाएगा। आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूरे राज्य में कृष्ण कुंज के लिए चिन्हित स्थल पर पौधों का रोपण प्रारंभ किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!