जगलदपुर: रविवार अवकाश होने के बावजूद ग्रामीणों की समस्याओं को समझकर उन्हें दूर करने की इच्छा लिए कलेक्टर विजय के., पुलिस अधीक्षक के साथ अलसुबह निकलकर कोलेंग पहुंचे। कोलेंग में उन्होंने बालिका और बालक आश्रम के साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। बालिका आश्रम में चारदीवारी निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने शीघ्र स्वीकृति प्रदान की, साथ ही बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा के साथ उनके स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने यहां विगत माह जन्म लेने वाले बच्चों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और सामान्य प्रसव की स्थिति में जन्म के 48 घंटे तक जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की निगरानी अनिवार्य तौर पर करने की हिदायत दी। उन्होंने इस दुर्गम अंचल में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ दी जा रही सेवा के लिए कर्मचारियों की सराहना की। कलेक्टर ने विकासखण्ड मुख्यालय दरभा में संचालित स्वामी आत्मानंद हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!