बलरामपुर: स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय बलरामपुर पुलिस ग्राउंड में गरिमा के अनुकूल हो, इसके तैयारी के लिए कलेक्टर विजय दयाराम के. ने जिले के सर्व कार्यालय प्रमुखों को कार्य एवं दायित्व सौंपा है।

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 का राष्ट्रीय पर्व गरिमापूर्ण आयोजन के लिए कलेक्टर ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपे हैं। मुख्य समारोह के आयोजन हेतु ग्राउंड की व्यवस्था के तहत साफ-सफाई एवं जन सामान्य के लिए पेयजल व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी बलरामपुर को, समारोह स्थल पर शामियाना टेन्ट, मंच पर कारपेट एवं तिरपाल, वाटरप्रूफ टेन्ट, वीआईपी सोफा, कुर्सी की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज को सौंपा गया है। इसी प्रकार माईक व साउण्ड की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी, समारोह स्थल हेतु राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन बलरामपुर को, बेरीकेटींग हेतु बांस-बल्ली की व्यवस्था वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर व कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज, बैरीकेटींग एवं लाईनिंग की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज एवं रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन बलरामपुर को, साज-सज्जा एवं गमलों तथा गुलदस्तों की व्यवस्था सहायक संचालक उद्यान विभाग बलरामपुर, लाईट की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता छतीसगढ़ विद्युत मण्डल बलरामपुर, उद्घोषक की व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग बलरामपुर को, शांति के प्रतीक कबुतर की व्यवस्था उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बलरामपुर को, गुब्बारे की व्यवस्था उप संचालक कृषि, बैण्ड की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक व आमंत्रण एवं प्रशस्ति पत्र की छपाई एवं वितरण की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को, मुख्य अतिथि की सत्कार की व्यवस्था कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद परिवार को लाने-ले जाने तथा रूकवाने की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सर्व थाना प्रभारी, परेड निरीक्षण हेतु जिप्सी की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक/रक्षित निरीक्षक बलरामपुर को एवं सफेद छाते की व्यवस्था रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन बलरामपुर को, मुख्यमंत्री के संदेश एवं समारोह स्थल पर रखने की व्यवस्था सहायक संचालक जनसम्पर्क, चिकित्सा एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं फोटोग्राफ व विडियोग्राफी की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग रामानुजगंज को सौंपा गया है।

समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि को सर्किट हाउस से लाने की जिम्मेदारी तहसीलदार बलरामपुर एवं डीएसपी बलरामपुर को सौपी गयी है तथा समारोह में पुलिस विभाग, होमगार्ड तथा स्काउट गाइड द्वारा पूर्ण गणवेश में मार्चपास्ट में शामिल का दायित्व पुलिस अधीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक बलरामपुर को और समारोह स्थल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार हेतु शील्ड एवं वितरण के कार्य की पूर्ण जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी तथा समारोह स्थल पर पानी टैंक व फायर ब्रिगेड की व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी व कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलरामपुर एवं जिला सेनानी नगर सेना को कार्य एवं दायित्व सौंपा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!