बलरामपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर में कलेक्टर विजय दयाराम के. की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं एवं समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन।

जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंच मार्ग टांगरमहरी से सरनाडीह तक सड़क निर्माण, अघोषित विद्युत कटौती पर रोकथाम, एचटी कनेक्शन ग्रामीण फीडर को शहरी फीडर से जोड़ने, पेय जल की समस्या दूर करने, विद्यालय कैम्पस के सौन्दर्यीकरण हेतु पौध रोपण, स्कूल परिसर में मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव, छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक एवं मनोरंजन हेतु एलईडी टीवी, माह में छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने तथा छात्र-छात्राओं के खेल मैदान की व्यवस्था के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिशंकर मिश्रा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी परगनिया, जवाहर नवोदय के प्राचार्य आर.सी.भारती, बालक उच्चतर माध्यमिक के प्राचार्य विमल दुबे उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!