बलरामपुर: तातापानी महोत्सव मकर संक्रांति पर्व 2023 के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर विजय दयाराम के. ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव को नोडल अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक व रामानुजगंज गौतम सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, साथ ही उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को कार्य एवं दायित्व सौंपा है।

कलेक्टर विजय दयाराम के. ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग एवं मेला स्थल पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना, वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा को बैरिकेटिंग, अलाव, प्रतीक चिन्ह, तातापानी विश्राम गृह में व्ही.आई.पी.व्यवस्था एवं अन्य आवश्यकताओं हेतु बांस-बल्ली उपलब्ध कराना, इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक व रामानुजगंज गौतम सिंह को सम्पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का चयन, विभागीय स्टॉलों का आबंटन, अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, डी.एम.सी. रामप्रकाश जायसवाल, सहायक परियोजना अधिकारी आर.एम.एस.ए. मनोहर लाल जायसवाल को व्ही.आई.पी. पास, आमंत्रण पत्र मुद्रण एवं वितरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आर.के.शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर दीपक निकुंज, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे, सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती आशा रानी टोप्पो, जिला परिवहन अधिकारी एस.एल.लकड़ा व बलरामपुर महाविद्यालय के प्राचार्य एन.के.देवांगन को छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता के परिणाम हेतु जज पैनल एवं पुरस्कार व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एस.के.गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर प्रमोद सिंह, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग एस.के.चौरसिया व उप अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कुर्रें को मेला स्थल का समतलीकरण, सुधार कार्य, बैरिकेटिंग, मंच निर्माण, टेंट-पण्डाल, साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था एवं शासकीय स्टॉल का निर्माण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक, प्रभारी तहसीलदार बलरामपुर सुरेश राय, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विकास कुमार तिवारी, हल्का पटवारी ग्राम तातापानी में दुकानों हेतु स्थल चिन्हांकन, व पार्किंग व्यवस्था, सहायक संचालक उद्यान पतराम सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलरामपुर के.के.जायसवाल को मंदिर परिसर की साज-सज्जा, सत्कार हेतु फूल-माला की व्यवस्था, जिला खाद्य अधिकारी शिवेन्द्र कामठे, जिला विपणन अधिकारी राजपति पाण्डेय, डी.एम. नॉन आर.एन.सिंह, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, नोडल अधिकारी डिसीसीबी शंकर भगत को भोजन व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आदित्य प्रताप, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बलरामपुर सुमित गुप्ता, रामानुजगंज दीपक एक्का को मेला स्थल पर स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता व्यवस्था, समस्त अधिकारी-कर्मचारियों हेतु परिचय पत्र मुद्रण की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता सीएसईबी आर.नामदेव, सहायक संचालक क्रेडा सुमन किण्डों, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी रीता रेन को तातापानी मेला स्थल पर विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. शशि तिर्की, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.एस.मिश्रा को चिकित्सा को व्यवस्था, जिला सेनानी नगर सेना व मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामानुजगंज दीपक एक्का को अग्नि शमन की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग वेद प्रकाश पाण्डेय, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई सच्चीदानन्द कांत व जिला आबकारी अधिकारी जे.पी.एन. दीक्षित को लाईजनिंग हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था, सहायक संचालक जनसम्पर्क एम.पी.बेक, सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन आशिष द्विवेदी व शिकायत समन्वयक मनरेगा जिला पंचायत संजय यादव को प्रचार-प्रसार, डिप्टी कलेक्टर अनमोल विवेक टोप्पो व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर प्रमोद सिंह को मंच संचालन एवं अतिथियों की बैठक व्यवस्था, डीआईओ श्री सौरभ कुमार, जेटीओ जस्टीन कुजूर को सम्पूर्ण नेटवर्किंग व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई कमला सिंह यादव, अनुविभागीय अधिकारी पीएमजीएसवाई को वीडियो ग्राफी एवं फोटोग्राफी, सहायक संचालक उद्यान पतराम सिंह, जिला रोजगार अधिकारी दिवाकर लाल टांडिया व पशु चिकित्सा अधिकारी अभिषेक पाण्डेय को हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत दी जाने वाली सामग्रियों के वितरण की समुचित व्यवस्था तथा जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह व लेखा अधिकारी जिला पंचायत प्रेमशंकर तिवारी को लेखा संधारण एवं आय-व्यय कार्य का दायित्व सौंपा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!