बलरामपुर: जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर विजय दयाराम के. ने फसल कटाई प्रयोग कार्य का अवलोकन करने विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत जवाहरनगर पहुचें। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत जवाहरनगर निवासी मंगल दफादार के खेत में पहुँच कर कृषि विभाग द्वारा फसल कटाई प्रयोग कार्य का अवलोकन किया। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंर्तगत खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के दावा भुगतान हेतु बीमा कंम्पनी को उपलब्ध कराये गये उपज अंाकड़े में परिलश्रित त्रुटियों के कारण दावा भुगतान की कार्यवाही लंबित है। लंबित प्रकरणों को देखते हुए कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने कृषि एवं राजस्व विभाग को फसल कटाई कार्य ठीक ढंग से करने निर्देशित किया था। कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत जवाहरनगर के कृषक मंगल दफादार के धान का फसल लगे 5 डिसमिल खेत में 25 स्क्वायर फीट क्षेत्र के धान को काटकर तथा उसके उपज को साफ कर कलेक्टर के समक्ष तौल किया गया तथा जानकारी निर्धारित प्रारूप में प्रविष्ट किया गया। फसल कटाई प्रयोग कार्य के आधार पर ही क्षेत्र के कृषि उत्पादन के आंकड़े तैयार कर शासन को भेजी जाती है तथा आंकड़ों के आधार पर ही फसल बीमा धारक किसान को प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल नुकसान होने पर बीमा कम्पनी द्वारा मुआवजा राशि प्रदान किया जाता है।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक, उप संचालक कृषि प्रदीप एक्का, जिला खाद्य अधिकारी शिवेन्द्र काम्ठे, प्रभारी तहसीलदार संगीता साय, क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, पटवारी तथा कृषक उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!