अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्रीबीएड एवं प्रीडीएलएड प्रवेश परीक्षा 30 जून को होनी है। परीक्षा संबंधित कार्यों के सुचारू रूप से संचालन एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु केन्द्रवार कुल 46 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर  विलास भोसकर ने शुक्रवार को सभी पर्यवेक्षकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने में आप सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।कोषालय से केन्द्र एवं केन्द्र से समन्वयक केन्द्र तक गोपनीय सामग्री के स्थानान्तरण के दौरान सावधानी रखें। सभी निर्देशों का पूर्व में ही अच्छी तरह अध्ययन करें ताकि परीक्षा के दौरान व्यापम के निर्देशों का सही ढंग से पालन किया जा सके। डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी श्री डी एस उईके ने बताया कि पर्यवेक्षक प्रथम पाली हेतु प्रातः 7ः30 बजे एवं द्वितीय पाली हेतु 12ः00 बजे तक गोपनीय सामग्री प्राप्त करनी होगी तथा परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घण्टा पूर्व संबंधित केन्द्राध्यक्ष को सौंपेंगे। परीक्षा समाप्ति के पश्चात् केन्द्राध्यक्ष के साथ गोपनीय सामग्री की सील बंद बॉक्स को-ऑर्डिनेटर या प्राचार्य राजीव गांधी शासकीय पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के पास जमा कराएंगे।

उल्लेखनीय है परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। जिसमें  प्री बीएड प्रवेश परीक्षा प्रथम पाली पूर्वान्ह 10ः00 से 12ः15 बजे तक कुल 36 परीक्षा केन्द्रों में एवं प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः00 से 04ः15 बजे तक कुल 46 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जावेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!