अंबिकापुर: कलेक्टर विलास भोसकर ने मंगलवार को जिला कलेक्टरेट परिसर से पीएम जनमन महाभियान अंतर्गत 02 प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ 27 अगस्त से 02 सितंबर तक जिले के समस्त पीवीटीजी बसाहटों में जाकर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा। वहीं हितग्राहियों को शिविर में भाग लेकर सुविधा का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित करेंगे।
सरगुजा जिले के कुल 126 ग्राम पंचायतों में 199 विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बहुल बसाहटें हैं। जिसमें 3856 पहाड़ी कोरवा परिवारों के 13284 सदस्य हैं, जिन्हें प्रचार रथ के माध्यम से योजनाओं की जानकारी मिलेगी। क्रमांक-01 प्रचार वाहन 27 अगस्त से 28 अगस्त तक विकासखंण्ड लुण्ड्रा, 29 अगस्त से 30 अगस्त तक अम्बिकापुर, 31 अगस्त से 01 सितम्बर तक लखनपुर तथा 02 सितम्बर को उदयपुर में रहेगी। वहीं क्रमांक -02
प्रचार वाहन 27 अगस्त से 28 अगस्त तक बतौली, 29 अगस्त से 30 अगस्त तक सीतापुर, 31 अगस्त से 01 सितम्बर तक मैनपाट के बसाहटों में योजनाओं का प्रचार -प्रसार करेंगे।