मनेंद्रगढ़: कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में अमृतधारा वॉटरफाल में पर्यटन के विकास के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा कि अमृतधारा में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग और अन्य जगहों पर पेमेंट स्कैनर लगायें। समूह की दीदियाँ खाते के माध्यम से लेनदेन करना सुनिश्चित करें। ज़िले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों के लिए सुविधाएँ बढ़ानी होंगी। इसके लिए हम सबको मिलकर लगातार प्रयास करना पड़ेगा। हमें अमृतधारा क्षेत्र में साफ़-सफ़ाई के साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री नवा जतन के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम प्रारंभ होने वाला है। स्कूल प्रारंभ होने से पहले अप्रारंभ कार्यों को तत्काल प्रारंभ करें एवं अपूर्ण कार्य को तेजी से पूर्ण करें। गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों पर विशेष ध्यान दें। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री दुग्गा ने कहा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही शीघ्र करें। सभी सुपरवाइज़र अपने मुख्यालय में निवास करें। गृह भेंट के माध्यम से कम उपस्थिति वाले बच्चों के पालक से मिलें और बच्चे को लगातार आँगनबाड़ी भेजने प्रोत्साहित करें। आंगनबाड़ी परिसर में साफ़ सफ़ाई पर ध्यान दें और कक्ष में सुव्यवस्थित लेख के साथ रंगाई पुताई पर विशेष ध्यान दें। आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत की स्थिति और जर्जर भवनों को डिस्मेंटल करने की कार्यवाही से अवगत करायें। जल जीवन मिशन के द्वारा आंगनबाड़ी भवनों में किए गये रनिंग वाटर में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल सूचित करें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!