कोरबा: जरूरतमंदो के प्रति कलेक्टर संजीव झा की संवेदनशीलता और तत्परता आज फिर सामने आई। भू विस्थापित ग्रामीण द्वारा एसईसीएल द्वारा नौकरी नहीं दिए जाने की शिकायत पर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सात दिन के भीतर प्रभावित ग्रामीण को नौकरी देने के निर्देश एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन को दिए। साथ ही युवक की खराब स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी मिलने पर उन्हें रेडक्रॉस समिति से तत्काल 10 हजार रुपए का चेक जन चौपाल में ही दिलाया। दरअसल विकासखंड कटघोरा के अंतर्गत ग्राम जरहाजेल निवासी राधेश्याम कश्यप ने एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन द्वारा उनकी जमीन अधिग्रहित किए जाने के 22 वर्ष पश्चात भी नौकरी नही दिए जाने की शिकायत जन चौपाल में कलेक्टर के समक्ष की। साथ ही खराब स्वास्थ्य स्थिति की भी जानकारी कलेक्टर को दी।

कलेक्टर श्री झा ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जनचौपाल में ही एसईसीएल कुसमुंडा के महाप्रबंधक को फोन करके प्रभावित युवक को एक हफ्ते के अंदर नौकरी दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही युवक को 10 हजार रुपए का चेक तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किए। कलेक्टर के हाथो चेक राशि प्राप्त करके राधेश्याम ने खुशी जताते हुए कलेक्टर झा का आभार जताया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!