सूरजपुर: संभागायुक्त सरगुजा डॉ.संजय कुमार अलंग आज सूरजपुर जिले के दौरे में पहुंचे। यहां उन्होंने वार्षिक निरीक्षण रोस्टर एवं राजस्व प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण के तहत सूरजपुर स्थित एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर इफ्फत आरा भी उपस्थित रही। उन्होंने राजस्व कार्यों में प्रगति लाने प्रतिदिन नक्शा सुधार अभियान चलाने के निर्देश दिए तथा सर्व एसडीएम को नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया।

सरगुजा संभागायुक्त डॉ. अलंग ने तहसील कार्यालय में राजस्व अभिलेखों एवं दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन भू-अर्जन के लंबित और निराकृत प्रकरणों की जानकारी ली और लंबित प्रकरणों को निर्धारित अवधि में निराकृत कर रिकार्ड दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी, सर्विस बुक और रिकार्ड रूम, डब्लूवीएन, माल जमादार, नकल शाखा, नायब नजीर, राजस्व न्यायालय, रीडर शाखा, कानूनगो शाखा, नजरात शाखा सहित अन्य शाखा के समस्त पंजियों का अवलोकन किया और सभी शाखाओं के पंजियों को अपडेट करने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त डॉ. अलंग ने नक्शा अपडेट, डिजीटल हस्ताक्षर, नक्शा, खसरा और बी-1 के प्रति के संबंध में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिवाय आमदनी पंजी, नोटिस तामिली के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नक्शा सहित रिकार्ड दुरूस्ती पर मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए।

अधिवक्ताओं एवं हितग्राहियों से की चर्चा

संभागायुक्त सरगुजा डॉ.संजय कुमार अलंग आज सूरजपुर एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं एवं हितग्राहियों से बड़ी सरलता एवं आत्मीयता से बात की। उन्होंने अधिवक्ताओं से चर्चा कर तहसील के कामकाज की भी जानकारी ली तथा न्यायालय में होने वाली कठिनाइयों से अवगत हुए तथा भविष्य में ऐसा ना हो राजस्व अधिकारियों को सुधारात्मक कार्य हेतु निर्देशित किया। फोटोकॉपी, अधिवक्ताओं के लिए समय अवधि निर्धारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार संजय सिंह राठौर, नायब तहसीलदार मोहम्मद इसराइल अंसारी सहित राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!