सूरजपुर: सूरजपुर के दबंग रितेश कुमार अग्रवाल के द्वारा वार्ड क्रमांक 16 में स्थित शासकीय सड़क एवं रास्ता की भूमि पर बिना अनुमति के पक्का स्थाई निर्माण करने के संबंध में आयुक्त सरगुजा संभाग ने जांच का आदेश दिया है।


दरअसल यह मामला सूरजपुर के नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्र 16 का है जहां पर रितेश कुमार अग्रवाल नामक व्यक्ति के द्वारा वार्ड क्र0 16 में स्थित शासकीय सडक एवं रास्ता की भूमि खसरा नं0 2630 में बिना नगर पालिका परिषद सूरजपुर के अनुमति के बगैर पक्का स्थायी निर्माण जोर शोर पर किया जा रहा है तथा उक्त भूमि का ना तो रितेश कुमार अग्रवाल के पास पट्टा है और ना ही कोई दस्तावेज है जिसपर रोक लगाये जाने के संबंध में डी0के0 सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यतकर्ता द्वारा दिनांक 27 दिसंबर को एक शिकायत आवेदन आयुक्त सरगुजा संभाग अम्बिकापुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिसमें यह उल्लेख किया गया था कि नगर पालिका परिषद सूरजपुर के अन्तर्गत वार्ड क्र0 16 में छगशासन रास्ता एवं सडकमद में दर्ज भूमि खसरा नं० 2630 रकबा 1.975 के कुछ भाग पर अवैध तरीके से रितेश अग्रवाल पिता स्व0 सुरेश अग्रवाल के द्वारा पक्का निर्माण कर दुकान, मकान एवं कॉम्पलेक्स
बनाया जा रहा है जो कि नियम विरूद्ध है।

रितेश अग्रवाल अपने राजनैतिक पहुंच से तथा अधिकारियों को मोटी रकम खिलाकर शासकीय भूमि जो सडक एवं रास्ते के मद में दर्ज है पर बिना नगर पालिका परिषद से किसी प्रकार की कोई भी अनुमति प्राप्त किये पक्का निर्माण किया जा रहा है जबकि नगर पालिकाक्षेत्र में किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई भी पक्का निर्माण किया जाता है तो उसके लिये नगर पालिका परिषद में शासकीय शुल्क जमा कर नक्शा पास कराना पडता है एवं अनुमति प्राप्तहोने के बाद ही कोई भी निर्माण कार्य चालू किया जाता है लेकिन रितेश अग्रवाल के द्वारा अपने पैसो के दम पर नगर पालिका परिषद के भवन शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियोंको अपने प्रभाव से प्रभावित कर स्थायी पक्‍का निर्माण किया जा रहा है जो कि खुले रूप से अवैध कार्य को अनुमति प्रदान की गयी है जिसपर तत्काल रोक लगाये जाने का निवेदन
किया गया है। इस शासकीय भूमि खसरा नं0 2630 रकबा 1.975 सडक व रास्ता मद में दर्ज है रितेश अग्रवाल के द्वारा नगर परिषद के नाक के नीचे शासकीय अधिकारियों को अपने पक्ष में लाकर उक्त अवैध निर्माण किया जा रहा है।

इस संबंध में 5 दिसंबर को तहसीलदार सूरजपुर तथा आयुक्त नगर पालिका परिषद सूरजपुर को भी अवैध निर्माण के संबंध में रोक लगाये जाने हेतु एवं कार्यवाही किये जाने हेतु शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया था लेकिन रितेश अग्रवाल के द्वारा तहसीलदार तथा आयुक्त को अपने प्रभाव से प्रभावित कर सभी कार्यवाही को दबा दिया गया है एवं जोर शोर से निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके कारण आयुक्त सरगुजा संभाग के समक्ष दस्तावेज एवं फोटोग्राफ सहित आवेदन प्रस्तुत किया गया।


आयुक्त सरगुजा संभाग ने डी0के0सोनी के शिकायत पर उपायुक्त सरगुजा संभाग अम्बिकापुर ने 5 जनवरी को कलेक्टर सूरजपुर को शिकायत आवेदन पत्र में उललेखित तथ्यों की जांच कराकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर जांच प्रतिवेदन 15दिवस के भीतर उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!