बलरामपुर: प्रत्येक मंगलवार को आमजनों की मांगों एवं समस्याओं के समाधान को लेकर जनदर्शन का आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित किया जाता है। इसी कड़ी में विकासखण्ड बलरामपुर के दहेजवार निवासी रूस्तम अंसारी द्वारा तहसीलदार भागीरथी खाण्डे को राजस्व अभिलेख दुरूस्त नहीं किये जाने एवं आवेदक द्वारा मौखिक रूप से तहसीलदार को बीस हजार रूपये रिश्वत दिये जाने की शिकायत की गई थी।
प्रस्तुत शिकायत आवेदन की जांच हेतु कलेक्टर कुन्दन कुमार द्वारा समिति गठित की गई है जिसमें अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा अध्यक्ष, जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक सदस्य होंगे। जांच समिति शिकायत संबंधित तथ्यों एवं अभिलेखों का विस्तृत परीक्षण कर स्पष्ट अभिमत जांच प्रतिवेदन 07 दिवस में प्रस्तुत करेंगे।