सूरजपुर: माननीय उच्च न्यायलय एवं शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुदान सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु वर्ष 2021-22 में राज्य आपदा मोचन निधि मद अंतर्गत जिले को सहायता राशि प्राप्त हुई थी। जिस पर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन, जिला सीईओ राहुल देव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में 243 मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुदान राशि उपलब्ध करा दी गई है। जिला नोडल अधिकारी कोविड-19 स्वास्थ्य विभाग डॉ. जसवंत दास के बताया कि आज दिनांक तक जिले में कोविड से मृत्यु की संख्या 279 है, जिस पर 252 आवेदन जिला कार्यालय को प्राप्त हुई है। जिस पर 243 मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुदान सहायता राशि उपल्बध करा दी गई है साथ ही साथ 09 ऐसे मृत है जिनके उत्तराधिकारी के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं होने के कारण अनुदान सहायता राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। साथ ही 27 मृत व्यक्तियों के आश्रित परिजनों द्वारा आवेदन जिला कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही कार्यवाही कर मृत के आश्रितों को अनुदान सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। शासन द्वारा निर्धारित निर्देशानुसार कोविड-19 से मृत हुये व्यक्तियों के आश्रितों को सहायता हेतु पचास हजार रूपये देने का प्रावधान है।