बलरामपुर: बलरामपुर जिले के ग्राम इंद्रावतीपुर में मेसर्स एस जे मिनरल्स (प्रो. ज्योति बजाज) द्वारा बीस साल से ग्रेफाइड उत्खनन कार्य किया जा रहा है, जिससे आसपास के किसानों की भूमि बर्बाद हो गई है। कुछ किसानों की भूमि में मलबा गिराकर छोड़ दिया गया है और कई स्थानों पर 20 से 30 फिट गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं।

इस समस्या को लेकर सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के संभागीय उपाध्यक्ष अमित सिंह ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि इन गड्ढों को भरने और किसानों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की थी। अमित सिंह ने बताया कि जून महीने में अपर कलेक्टर के नेतृत्व में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार किया गया था, जिसमें मुआवजा देने और गड्ढे भरने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। इसके बावजूद 6 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी न तो गड्ढे भरे गए हैं, न ही मुआवजा राशि दी गई है। वहीं, कंपनी के द्वारा फिर से कोर ड्रिलिंग कार्य शुरू किया गया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद इसे रोक दिया गया। एक गंभीर घटना में गांव के रामेश्वर सिंह के गड्ढे में एक गाय गिरने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद किसान ने अपनी जेब से गड्ढे को भरवाया।

अपर कलेक्टर इंद्रजीत वर्धमन ने कहा कि कंपनी को जल्द गड्ढे भरने और मुआवजा राशि के भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कंपनी ने और देरी की तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!