सूरजपुर. चाकू की नोंक पर 15 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने 24 घंटे की भीतर चौका देने वाला खुलासा किया है.इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट करने वाले बाप-बेटे को ही गिरफ्तार किया है।

दरअसल नरेश अग्रवाल ने  रिपोर्ट  दर्ज किया कि 22 फरवरी के रात्रि में खाना पिना खाकर परिवार सहित सो रहा था कि लगभग रात्रि 01.30 बजे मेरे घर के सामने रोड में लड़ाई झगड़ा की आवाज आ रही थी यह दरवाजा खोलकर बाहर रोड तरफ आया यह देखा कि एक आदमी औरत आपस में लड़ रहे हैं इसको देखकर दोनों वहां से भाग गये जब यह घर अंदर जा रहा था तो उसी समय दो आदमी इसके घर के बाहर के दिवाल को कुद कर अंदर आये और इसके गले में चाकू अड़ाकर इसको घर अंदर ले गये।दोनों चेहरा कपड़े से बांधे थे दोनों इसके रूम में रूम में ले जाकर इसको बोले कि यदि हल्ला किये तो तुमको जान से मार देंगे यह डर गया और हल्ला नहीं किया, इसे सोफे में बैठा दिये उसमें से एक आदमी इससे आलमारी का चाभी मांगा यह डर से चाभी दे दिया। उसमें से एक आदमी आलमारी खोलकर उसमें रखे 25 हजार रूपये तथा आलमारी के अंदर डब्बे में इसकी लड़की के सोने व चांदी के गहने थे उस डब्बे को तोड़े कर उसमें रखे सोना चांदी के जेवर लगभग 15 लाख रूपये को निकाले इसके लड़का अंकित अग्रवाल कि उठने की आहट सुनकर वहां से दोनों भाग गये दोनों का पीछा कार से किया दोनों नहीं मिले तो सुबह लगभग 05 बजे प्रार्थी और इसका लड़का अकित अग्रवाल थाना आकर आवेदन दिये। जिसके रिपोर्ट की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेश पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी के मार्ग दर्शन में एफएसएल अधिकारी, डॉग स्कॉट को बुलवाकर घटना स्थल को बारिकी से देखा गया तथा नरेश  अग्रवाल एवं घरवालों का कथन लेते हुये सीसी टीव्ही फुटेज देखा गया घटना संदेह होना  पाया गया।

इस दौरान नरेश अग्रवाल  से कड़ाई से पूछताछ  करने पर  बताया सही  बताया कि लड़की की शादी आज से 08-09 साल पहले खरसिया में हुआ है। इसकी लड़की नेहा अग्रवाल का सोने चांदी का जेवर लगभग 12 लाख रूपये का इसके यहां रखा था।इसे व्यापार में नुकसान हो गया और मार्केट का लगभग 15 लाख रूपये देना था जिसक कारण यह अपनी पत्नी आशा अग्रवाल और अपने बेटे अंकित अग्रवाल को बिना बताये अपनी लड़की नेहा अग्रवाल के सोने चांदी के कुछ जेवर को बेच दिया और मार्केट का कुछ पैसा चुकाया किया। आज से लगभग 10-15 पहले इसकी लडकी जेवर को लेने आ रही थी ती यह घबरा गया और लोक लाज के डर से झुटी रिपोर्ट किया।  घर से सोने चांदी का जेवर लगभग ७३ लाख रूपये का जिसे लुट होना बताया है को लड़के अंकीत अग्रवाल के कमरे से बरामद किया गया है तथा और जेवरों को संतोष आभूषण भण्डार में बेचना बताया जो पर सही पाया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट झूठी और मनगडत पाई गई है। इस मामले में बाप बेटे को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने सूरजपुर नगरवासी एवं जिले वासियों से अपील है की इस प्रकार की गलत सूचना व रिपोर्ट ना लिखवायें जिससे आपके खिलाफ कार्यवाही की जा सके पूर्व में भी थाना प्रतापपुर में अपहरण की गलत सूचना देकर पुलिस को अनावश्यक परेशान किया गया था। सूचनाकर्ता के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई है। सूरजपुर पुलिस आप लोगों से यह अपेक्षा करती है की पुलिस को गलत सूचना देकर गुमराह नहीं करेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!