नई दिल्ली, टेक डेस्क। ओप्पो रेनो 7 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फोन को भारत में 4 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ओप्पो रेनो 7 सीरीज की लॉन्चिंग की जानकारी दी गई है। ओप्पो रेनो 7 सीरीज के तरत चार स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 7 5G, ओप्पो रेनो 7 प्रो, ओप्पो रेनो 7 प्रो 5जी और ओप्पो रेनो 7 एसई 5जी को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज को भारत में पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था। वही भारत में ओप्पो रेनो 7 सीरीज की लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गये हैं।

संभावित कीमत

ओप्पो रेनो 7 सीरीज को भारत में 25,000 से 45,000 के बीच लॉन्च किया जा सकता है। ओप्पो रेनो 7 5जी स्मार्टफोन की कीमत 28,000 रुपये से लेकर 31,000 रुपये के बीच होगी। जबकि ओप्पो रेनो 7 प्रो 5जी स्मार्टफोन को 41,000 रुपये से 43,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो ओप्पो रेनो 7 सीरीज की बिक्री 8 फरवरी से शुरू होगी।

इन 3 स्मार्टफोन की हो सकती है लॉन्चिंग

Oppo Reno 7 सीरीज के दो स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 7 और ओप्पो रेनो 7 प्रो को पिछले साल दिसंबर 2021 में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। जिसे फरवरी में भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि Gizmochina की रिपोर्ट की मानें तो Oppo की तरफ से Oppo Reno 7 SE के जरिए सरप्राइज किया जा सकता है।

Oppo Reno 7 SE के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

OPPO Reno7 SE को चीन में 6.43 इंच एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है।इसमें 90HZ रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट के साथ आएगा। सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। जबकि फोन के रियर पैनल पर 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरे मिलेगा। इसके अलावा 2-मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2- मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। फोन को Dimensity 900 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी/256जीबी स्टोरेज ऑप्शन दिया जा सकता है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh बैटरी मिलेगी। जिसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!