नई दिल्ली। कांग्रेस ने दिल्ली उच्च न्यायालय में संक्षिप्त नाम ‘INDIA’ के इस्तेमाल के खिलाफ एक याचिका का विरोध किया है और कहा है कि यह “राजनीति से प्रेरित” है और इसे अनुकरणीय जुर्माने के साथ खारिज किया जाना चाहिए।

कांग्रेस ने कहा कि याचिकाकर्ता याचिका का यह आधार स्थापित करने में विफल रहा है कि विपक्षी गठबंधन के संक्षिप्त नाम (इंडिया) ने मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा किया है तथा उन्हें केवल इस नाम के आधार पर और ‘‘राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने के तौर पर’’ उसके लिए वोट देने के वास्ते गुमराह किया है। कांग्रेस ने याचिका पर दाखिल किये गए अपने जवाब में कहा, ‘‘याचिकाकर्ता वैश्विक राजनीति में ‘राष्ट्र की घटती साख’ के तौर पर (विपक्षी) गठबंधन के संक्षिप्त नाम के रूप में ‘इंडिया’ शब्द के उपयोग के बारे में कोई साक्ष्य मुहैया करने में भी नाकाम रहा है।’’

यह जवाब एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर दाखिल किया गया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेन्टल इनक्लूसिव अलायंस) शब्द का उपयोग कर पक्षकार हमारे देश के नाम का अनुचित फायदा उठा रहे हैं।कांग्रेस ने अपने जवाब में कहा कि याचिकाकर्ता विश्व हिंदू परिषद (विहिप) से करीब से जुड़ा हुआ है और साथ ही, दलीलों पर गौर करने से यह स्पष्ट होता है कि इस याचिका को दायर करने का एक मकसद अपनी राजनीतिक संबद्धता को मजबूत करना है।

कांग्रेस ने जवाब में कहा, ‘‘इसलिए, वर्तमान याचिका न केवल राजनीति से प्रेरित याचिका है, बल्कि याचिकाकर्ता की राजनीतिक तिकड़म को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक जनहित याचिका की आड़ में दायर की गई है। इसलिए, व्यक्तिगत और राजनीतिक रूप से प्रेरित होने के कारण यह भारी जुर्माना लगाकर खारिज किये जाने योग्य है।’

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!