अम्बिकापुर: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने पत्रकारों की पिटाई और उनके कपड़े उतरवाने की घटना की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है।यह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला है।भाजपा के फासीवादी चेहरा फिर से उजागर हुआ है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि सरकार में आते ही भाजपाइयों ने गुंडागर्दी दिखाना शुरू कर दिया। अराजक हो चुके भाजपाइयों ने अपने मुख्यमंत्री की भी परवाह नहीं की।आदिवासी मुख्यमंत्री की बाइट लेने की तैयारी कर रहे आदिवासी पत्रकार पर मंच के पास ही हमला कर दिया।मुख्यमंत्री और मंत्री, संगठन के पदाधिकारी समेत पुलिस और प्रशासन के तमाम अफसर मूक दर्शक बने देखते रहे।कांग्रेस पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है।कार्यक्रम के शुरू से ही भाजपा कार्यकर्ता प्रशासन के साथ मिलकर काला कपड़ा पहन कर आने वाले लोगों को सभा स्थल में जाने से रोक रहे थे। काले रंग का स्वेटर जैकेट पहने पत्रकारों को कार्यक्रम में जाने नहीं दिया जा रहा था। भाजपा की सभा में कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी नकली लाल किले से भाषण देने आए गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भी काले कपड़े पहन कर आये लोगो को अंदर नही जाने दिया गया था।महिलाओ को भी नहीं बख्शा गया था। सरगुजा संभाग से पहले मुख्यमंत्री की सरगुजा में जिले में पहली ही सभा इस तरह की घटना से सरगुजा शर्मसार हुआ है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!