बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर नगर पंचायत के काग्रेस पार्षदों ने 28 अप्रैल को एसडीएम को ज्ञापन सौंप तीन दिवस के भीतर सामन्य सभा की बैठक आयोजित करने की मांग की थीं। छह दिन होने के बाद भी नगर पंचायत में समान्य सभा की बैठक आयोजित नही करने पर नाराज़ पार्षदों ने गुरुवार को सुबह 10 बजे नगर पंचायत गेट में ताला जड़ धरना प्रदर्शन किया। दोपहर 12 बजे मौके पर तहसीलदार सुरेंद्र पैंकरा पहुंच आश्वासन दिया 15 दिवस के भीतर सामान्य सभा की बैठक आयोजित की जाएगी इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

कांग्रेस पार्षदों ने बीते पच्चीस अप्रैल को हुए सामान्य सभा की बैठक में मुख्यमंत्री घोषण मद से तीन करोड़ रुपय का निर्माण कार्यों का प्रस्ताव शासन को भेजा जाना हैं जिसमे कांग्रेस पार्षदों की उपेक्षा करते हुए बिना राय मुशवारा के ही निर्माण कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर परिषद बैठक में रखा गया था जिससे नाराज वार्ड क्रमांक 15 की पार्षद खोरेने खलखो परिषद बैठक के दौरान फर्नीचर फेकते हुए बैठक का बहिष्कार करते हुए बीच बैठक से ही उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बैठक छोड़कर चली गईं थीं जिसके बाद नाराज कांग्रेस पार्षदों ने 28 अप्रैल को राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री घोषण मद एजेंडा में पुनः सामान्य सभा की बैठक आयोजित कर चर्चा कराने की मांग की थी ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं होने से नाराज कांग्रेस पार्षदों ने से नगर पंचायत कार्यालय में ताला जड़ दिया जिसकी सूचना मिलने पर आनन फानन में मौके पर कांग्रेस पार्षदों को समझाइश के लिए राजपुर तहसीलदार सुरेन्द्र पैकरा मौके पर पहुंचे नगर पंचायत में ताला जड़ने के दौरान कांग्रेस पार्षद पूरनचंद्र जायसवाल, खोरेन खलखो, राहुल भारती, अनिता कश्यप, तरुण क्रांति केरकट्टा, शिव प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!