नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस पार्टी को इन दिनों मुश्किलों के सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इस बीच आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी। जिसमें पार्टी के अगले अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों को मंजूरी दी जाएगी। वर्चुअल तरीके से कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी। जिसमें चेक अप के लिए विदेश गईं सोनिया गांधी वर्चुअल तरीके से इसकी अध्यक्षता करेंगी।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी से हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दिया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के छह कांग्रेस नेताओं ने भी शनिवार को पार्टी पदों से इस्तीफा दिया है। CWC की इस बैठक में गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। वहीं, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर CWC की मीटिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों के सटीक शेड्यूल को मंजूरी देने के लिए सीडब्ल्यूसी की एक बैठक 28 अगस्त 2022 को दोपहर 3:30 बजे आयोजित की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती. सीडब्ल्यूसी की बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में शाम 4 बजे भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अहम बैठक बुलाई है। भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों पर चर्चा के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों, प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्षों और राज्य समन्वयकों बुलाया है। जिसमें उनके साथ भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। AICC के एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि 7 सितंबर 2022 से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू होने वाली 3 हजार 570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी की चर्चा इस बैठक में की जाएगी।
बता दें कि 148 दिवसीय मार्च का समापन कश्मीर में होगा। पांच महीने की यात्रा 3,500 किलोमीटर और 12 से अधिक राज्यों की दूरी तय करेगी। ये पदयात्रा (मार्च) प्रतिदिन 25 किमी की दूरी तय करेगी। यात्रा में पदयात्रा, रैलियां और जनसभाएं भी होंगी, जिसमें सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।