बलरामपुर: प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर प्रदेश के प्रत्येक जिलों प्रेस वार्ता को आयोजन किया गया है। मुख्य एजेंडा यह है की केंद्र की मोदी की सरकार विपक्ष की आवाज को दबाकर लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली है।

कांग्रेस के शिर्ष नेता राहुल गांधी को हुए दो साल की सजा और संसद सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर शिर्ष नेतृत्व के आह्वान पर जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता रखा गया था। जहां प्रेसवार्ता के प्रभारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष हरिहर यादव ने कांग्रेस पार्टी की ओर से अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि कैसे केंद्र की मोदी सरकार देश में लोकतंत्र की कुचलने का काम कर रही है उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के जिस भाषण को लेकर गुजरात के न्यायालय में शिकायत किया गया था। उस शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत वापस ले लिया गया था। लेकिन जैसे ही राहुल गांधी ने संसद में अडाणी के काले पैसों को लेकर सवाल उठाए उसके बाद शिकायतकर्ता को दबाव में लेकर उक्त मामले को फिर से खुलवाया गया और इतना ही नहीं न्यायालय के फैसले के तुरंत बाद चौबीस घंटे के अंदर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दिया गया। प्रेसवार्ता के दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मधु गुप्ता, सुधा जायसवाल, अजय गुप्ता, प्रतीक सिंह, संतोष गुप्ता, अजय सोनी आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!