अम्बिकेश गुप्ता
कुसमी: छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार को एक साल पूरा हो गया है. भाजपा सरकार की नाकामियों को जानता के बिच रखकर कुसमी नगर के बस स्टेण्ड के समीप में कांग्रेस नेताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन कर जमकर प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्रदेश सरकार पर किसानों व आम जनता से वादा खिलाफी करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर नारेबाजी की गई।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुसमी अध्यक्ष सह जनपद पंचायत कुसमी के उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने बताया की भाजपा के एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न जनहित के मुद्दे से आम जनता बदहाल हो गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश में भाजपा सरकार की एक वर्ष के असफल कार्यकाल में बेहाल हुई छत्तीसगढ़ की स्थिति को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से धरना प्रदर्शन आयोजित किया है।

धरना प्रदर्शन में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आयोजित सभा पर कहा कि भाजपा के शासनकाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल है। लगातार प्रदेश में हत्या, लूट, डकैती , चाकू बाजी जैसे कई गंभीर अपराध हो रहे हैं, जिसे रोकने में भाजपा की सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। इसके साथ ही समर्थन मूल्य में हो रही धान खरीदी में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा सरकार ने किसानों को 3100 रुपये देने का घोषणा किया था, लेकिन किसानों को सिर्फ समर्थन मूल्य की राशि 2300 रुपये ही मिल रही है। इसके साथ ही किसानों को टोकन, बारदाना जैसे कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र भगत, जनपद सदस्य देवधान भगत, पूर्व मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम, पार्षद ललित निकुंज, पार्षद पति पंकज दुबे, मुजस्सम अली, सोनू अली, विक्रम गुप्ता, फरीद खान सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। आयोजित सभा में मंच का संचालन युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर ने किया तथा आभार व्यक्त विधानसभा उपाध्यक्ष मुद्दस्सीर इराकी ने की।

नपं चुनाव में कांग्रेस को बहुमत दिलाने जानता से अपील

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीश मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र भगत ने आयोजित सभा के बिच जनता से अपील करते हुवें कहा हैं की आगामी नगर पंचायत का चुनाव होने वाला हैं आप सभी कांग्रेस के नीतियों को समझें तथा कांग्रेस को बहुमत देकर विजयी बनाये।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!