बलरामपुर।बलरामपुर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए गुरुचरण मंडल के हिरासत में जांच के दौरान पुलिस के बर्बरता में गुरुचंद मंडल की मौत को लेकर धरना दिया साथ ही प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर सरकार को जमकर कोसा।शक्ति जिले के दामाखेड़ा में हुई घटना में कबीर पंथ के लोगों के उपर अकारण हुए हमले को लेकर सरकार को चिरनिद्रा से जागने को कहा।
धरना के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की बार-बार रवैया के कारण जो स्थितियां निर्मित हुई है वह बेहद शर्मनाक है पुलिस हिरासत में हुई इस मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है और सही जांच होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ में हत्या और बलात्कार के मामले जिस तरह से बढ़े हैं, कानून और व्यवस्था सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कहा की गुरुचंद मंडल के परिजनों को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता,परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व मामले की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज से कराई जाए। हिरासत में हुई मौत पर कई प्रश्न खड़े हो रहे हैं इन प्रश्नों का जवाब पुलिस प्रशासन को देना चाहिए कांग्रेस ही नहीं प्रदेश के आम लोग भी हिरासत में हुई इस मौत पर सवाल खड़े कर रहे हैं प्रदेश में कानून और व्यवस्था सरकार और पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। डॉ दिनेश यादव ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है आम जनजीवन परेशान है। समर बहादुर सिंह ने कहा कि बढ़ते अपराधों ने चिंता बढ़ा दी है बढ़ते अपराधों की वजह से हम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कृपा शंकर ने बलरामपुर पुलिस के कृत्यो और पुलिस के रवैयो के ओर ध्यान आकर्षित किया।
धरना प्रदर्शन के दौरान अशोक सिंह राजू , जितेंद्र गुप्ता, लालसाय मिंज, पूर्णिमा कच्छप, सुबासो दिनेश कुजूर, हबीबुल्लाह, जीत गुप्ता, सुनील भगत, अर्जुन यादव, व्यास मुनि यादव, राजा साहू, अमानत खान, अजय नारायण गुप्ता, वसीम खान, राजा साहू आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।