{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

बलरामपुर/कुसमी।बलरामपुर जिले कुसमी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरीश मिश्रा के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंप हरीश मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार का एक साल पूरा हो चुका है। भाजपा ने लोक लुभावन वादे कर चुनावी 2023 में सरकार में आई है। उन वादों में सबसे पहला किसानों के धान को प्रति एकड़ 3100 प्रति क्विंटल लेना और प्रति एकड़ बीस क्विंटल धान की खरीदी करना, एक साल के बाद किसानों को छला जा रहा है धान 2300 प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है। सरकार ने वादा किया था कि किसानों के धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा परंतु किसानों का रकवा घटाकर सरकार उनका धान नहीं खरीदना चाह रही है धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था है किसानों को समय पर टोकन नहीं मिल पा रहा है बारदाने की कमी है सरकार अपने वादे में फेल हो चुकी है।

शांति का टापू कहे जाने वाले हमारे छत्तीसगढ़ में केबल एक साल में भाजपा शासनकाल में आराजकता के शिखर पर पहुंचा दिया है विफल शासन की निष्क्रिय शासन व्यवस्था से उत्पन्न बदहाल छत्तीसगढ़ का हर वर्ग हर समाज आज आहिमान कर रहा है। आज प्रदेश में सरकार के संरक्षण में नशे का कारोबार आम हो चुका है बेरोजगारी से ग्रसित हताश निराश युवा आज नशे के आदी हो चुके हैं जिससे प्रतिदिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है इन सभी मोर्चा पर भाजपा सरकार विफल है। चाहे वह सड़क का मामला हो इन एक वर्षों में सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है कुसगी से चांदो सड़क मार्ग आज तक नहीं बन पाया है कुसमी से सामरी सड़क मार्ग बिलकुल जर्जर हो चुका है जो आए दिन दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है राजपुर से होकर गुजरने वाली एनएच 343 की स्थिति बहुत जर्जर और अति दयनीय है जिसमें प्रति दिन दुर्घटना हो रही है लोग घायल हो रहे है और डबल इंजन की सरकार सोई हुई है।


सभी मोचों में विफल इसे निष्क्रिय पथभ्रष्ट भाजपा सरकार से युवा कांग्रेस इस्तीफे की मांग करता है और ला एंड आर्जर की सम्पूर्ण बहाली के लिए राज्यपाल और राष्ट्रपति से इसे संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी राजेंद्र भगत, नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन राम, विनोद राम, ललित निकुंज, धीरजन उरांव, देवदत्त भगत, फरीद खान, मुदर्शीद इराक़ी, दीपक बुनकर, बेदान भारती सहित कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!