बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत धंधापुर में मतदाता सूची तैयार करने में पंचायत सचिव और कुछ लोगों के द्वारा मिलकर हेरा फेरी की गई है। यहां पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत धंधापुर के वार्ड क्रमांक 17 में दूसरे वार्ड की मतदाताओं को साजिश पूर्वक जोड़ा जा रहा है और इसमें पंचायत सचिव की भी मिली भगत है इसलिए ग्रामीणों ने पंचायत सचिव को भी निर्वाचन कार्य से अलग करने की मांग की है, ग्रामीणों ने बताया है कि जिन लोगों ने धंधापुर के 17 नंबर वार्ड का मतदाता बनने आवेदन किया है वे 17 नंबर वार्ड में निवास नहीं करते हैं और न ही इस वार्ड की सीमा क्षेत्र में उनका मकान बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि वार्ड क्रमांक 17 में दूसरे वार्ड के मतदाताओं को न जोड़ा जाए। वरना इससे चुनाव प्रभावित हो सकता है तो वही कानून व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ सकती है। ग्रामीणों में इसकी शिकायत कलेक्टर के साथ ही एसडीएम राजपुर को भी किया हुआ है और 17 नंबर वार्ड में नाम जोड़े जाने के दावे को  निरस्त करने की मांग की है।

बलरामपुर जिले में इस तरीके की शिकायत और भी कई पंचायत से मिल रही है ऐसे में जिला प्रशासन और निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को इस पर समय रहते निराकरण करने की जरूरत है क्योंकि पिछले ग्राम पंचायत चुनाव में जिन मतदाताओं का नाम जिन वार्डों में था उन्हें उन्हें वार्डों में रखने से विवाद खत्म हो जाएगा वही ऐसे मामलों की जांच के लिए निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को गांव में जाकर जांच करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दे कि राजपुर तहसील क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत में इसी तरीके की गड़बड़ी हुई है और सभी ग्राम पंचायत से मांग की जा रही है कि जो मतदाता पूर्व में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में जिस वार्ड में थे उन्हें उन्ही वार्ड में रखा जाए ताकि निर्वाचन की प्रक्रिया शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो सके।

बता दें कि बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक में भी इसी तरीके की गड़बड़ी सामने आई जिस पर सरगुजा सांसद चिंतामणि ने रामचंद्रपुर पहुंचकर पूरे प्रकरण को समझा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि विवाद की स्थिति से बचें और पूर्व के चुनाव में जो मतदाता जिस वार्ड में थे उन्हें उसी वार्ड में रखा जाए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!