अंबिकापुर/उदयपुर: उदयपुर स्कायरिच एजूकेशन हाई सेकेंडरी स्कूल उदयपुर में संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि बसंत सिंह जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय सरगुजा एवं विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र सिंह अध्यक्ष पतंजलि योग पीठ तथा प्राचार्य रामप्रसाद गुप्ता ने शुभारंभ किया एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा गीत भाषण तथा सामूहिक योग एवं टी टी का प्रदर्शन किया गया।

मुख्य अतिथि ने संविधान दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा दर्जनों भाषा सैकड़ों हजारों विधान है,जोड़कर सबको रखें यही संविधान है।यह न्यापालिका ,कार्यपालिका, विधानमंडल तीनों को निर्देश देती है
देश की सम्पूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से चलती है प्रथम संविधान दिवस 26 नवंबर 2015 मे मनाया गया।संस्था के प्राचार्य रामप्रसाद गुप्ता ने कहा संविधान दिवस मनाने के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को स्मरण किया जाता जिनके प्रयास से संविधान का निर्माण हुआ इस दिवस को समाज के प्रत्येक वर्ग को मनाने चाहिए तथा बताये गये नियमों कानूनों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र शिक्षक सह कर्मी सामूहिक संविधान की प्रस्तावना का वाचन किए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!