कुसमी/ कुंदन गुप्ता: संविधान दिवस के अवसर पर शनिवार को बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में प्राचार्य राजेंद्र भगत की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, विशिष्ठ अतिथि बीडीसी खसरूराम बुनकर, उराँव समाज देवान रामचंद्र निकुंज, विनोद राम, लक्ष्मी निकुंज, भूलन राम, व्याख्याता ओमप्रकाश सोनवानी व कार्यक्रम की अध्यक्षता नपं अध्यक्ष गोवर्धन भगत ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।तत्पश्चात प्राचार्य राजेंद्र भगत द्वारा संविधान का संदेश वाचन कर शपथ दिलाकर संविधान के बारे मे बताया। उन्होंने कहा की अगर यह संविधान नही बनता तो हम सभी आदिवासी आज इस स्थिति में नहीं रहते हम गुलाम बनकर जीवन यापन करते इस संविधान की बदौलत हमे समानता का अधिकार मिला है यह संविधान सभी वर्गो के लिए बना है। कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं द्वारा भी संविधान दिवस के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उत्पल भगत के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में व्याख्याता कुमुदानी मिंज, सौरभ कुमार, सुनीता निकुंज, मालती सोनवानी, पार्वती सोनवानी सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!