बलरामपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर में 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अगस्टिन कुजूर, समस्त प्राध्यापक एवं स्वयं सेविकाओं तथा छात्राओं की उपस्थिति में संविधान दिवस का 75वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के प्राचार्य  अगस्टिन कुजूर के द्वारा मां सरस्वती एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात संस्था प्रमुख  अगस्टिन कुजूर ने सभी छात्राओं को भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया। प्राचार्य  अगस्टिन कुजूर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें संविधान के अधिकारों एवं कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से पालन करना चाहिए।

सहायक प्राध्यापक अमरदीप एक्का ने अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान को बहुत ही विस्तार से रखा गया। उन्होंने कहा की हमारा संविधान हमें 6 मौलिक अधिकार के साथ ही साथ कुछ कर्तव्य भी दिए गए हैं जिसका हम सभी को भारत का नागरिक होने के नाते अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के लेखापाल श्री हृदयनाथ विश्वकर्मा ने भी अपना विचार प्रस्तुत किया उन्होंने कहा की जिस तरह एक परिवार को चलाने के लिए परिवार में कुछ नियम कायदे होते हैं उसी प्रकार देश को व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए एवं नागरिकों को व्यवस्थित जीवन यापन करने के लिए संविधान की आवश्यकता होती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविका कु. ज्योति टोप्पो एवं कविता यादव बी ने भारतीय संविधान के बारे में भाषण प्रस्तुत किया गया। संविधान दिवस के इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविकाओं ने रंगोली का निर्माण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी  ब्लासियुस एक्का सहायक प्राध्यापक हिंदी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अखिलेश यादव ने सभी अतिथियों एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयं सेविकाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। संविधान दिवस के इस महान एवं शुभ अवसर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाएं एवं महाविद्यालय के समस्त छात्राएं उपस्थित थे।

जिले के अमृत सरोवर स्थलों पर संविधान दिवस का किया गया आयोजन

26 नवम्बर, 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर जिले के अन्तर्गत सभी विकासखण्डों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत निर्मित 96 अमृत सरोवर में संविधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें संविधान की उद्देशिका का वाचन तथा आम नागरिकों को संविधान में प्रावधानित अधिकार एवं कर्तव्यों के संबंध में परिचर्चा किया गया। साथ ही निर्मित अमृत सरोवर के रख-रखाव/संधारण के संबंध में चर्चा किया गया।
इस आयोजन के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, उप-सरपंच, पंच, वरिष्ठ नागरिक, उपयोगकर्ता महिला समूह के सदस्य के साथ जनपद पंचायत स्तर से कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), तकनीकी सहायक, सचिव व ग्राम रोजगार सहायक तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!