बीजापुर: बीजापुर में हत्या के आरोपी सुरेश चंद्राकर की ठेकेदारी पंजीयन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सुरेश चंद्राकर लोक निर्माण विभाग में ‘अ’ वर्ग के ठेकेदार के रूप में पंजीकृत थे, जिसकी पंजीयन ID RGER06088 थी।
दरअसल सुरेश चंद्राकर को मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ़्तार किया गया है। इस घटना के बाद उनके ठेकेदारी पंजीयन को निलंबित करने की अनुशंसा की गई थी। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता के कार्यालय से जारी आदेश में उनके पंजीयन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की जानकारी दी गई। आदेश के अनुसार, हत्या के गंभीर आरोप के चलते यह कार्रवाई की गई है। सुरेश चंद्राकर का पंजीयन ‘अ’ वर्ग में था, जो कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत बड़े प्रोजेक्ट्स और कार्यों को संचालित करने के लिए मान्य था। पंजीयन निलंबन के बाद उनकी सभी ठेकेदारी गतिविधियां फिलहाल रद्द मानी जाएंगी।