बलरामपुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का ने अवगत कराया कि जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत तैयारियां चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा कर दी गयी है। जिसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रेस-मीडिया की उपस्थिति में राजनैतिक दलों को आगामी निर्वाचन की संपूर्ण गतिविधियों से अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि निर्वाचन संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा समस्या के समाधान के लिए भारत निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नम्बर 1950 जारी किया गया है, जिसमें आमजन सम्पर्क कर निर्वाचन से संबंधित जानकारी तथा अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय भवन में विधानसभा निर्वाचन हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07831-273177 है। जिसमें आमनागरिक निर्वाचन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि मतदाता अपनी मतदाता सूची से संबंधित जानकारी वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्लीकेशन तथा वोटर पोर्टल voters.eci.gov.in के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।